viral

Breaking News




नई दिल्ली: अक्षय कुमार की सैनिटरी पैड रेवोल्यूशन पर बनी फिल्म ‘Padman’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय का वही पुराना अंदाज फिल्म में नजर आ रहा है. वे हंसते-हंसाते काम की बात कह रहे हैं, और सटीक निशाना लगा रहे हैं. बिल्कुल ‘टॉयलेटः एक प्रेमकथा’ की तरह. इस बार भी उनका लक्ष्य आधी आबादी की बात करना है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत किसी एक्शन फिल्म के डायलॉग जैसी होती है. अमिताभ बच्चन की आवाज आती है और वे बताते हैं, “अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडर मैन है. लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है.” यही नहीं ट्रेलर के एक सीन में अक्षय कुमार खुद पैड को पहनने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में उन्होंने महिलाओं के पक्ष को जानदार ढंग से रखा है और इसमें उनकी इस क्रांति को लेकर संघर्ष भी नजर आ रहा है. 

No comments