viral

Breaking News

आखिर अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती है औरतें जाने एक क्लिक में..

by viralhindinews 



दोस्तों वैसे तो मांग में सिंदूर भरना सुहागन होने का प्रतीक माना जाता है | लेकिन यह क्यों लगाया जाता है और इसकी शुरुआत कहां से हुई है यह शायद आप भी नहीं जानते होंगे | तो दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताता हूं इस सब कहानी के बारे में जहां से इसकी शुरुआत हुई |




यह बात तब की है जब प्रभु श्री राम रावण का वध करने के बाद अयोध्या में पधारें और उनका राज तिलक हो गया | इसी के बाद जब 1 दिन माता सीता स्नान ध्यान करने के बाद तैयार होते समय अपनी मांग में सिंदूर भर रही थी | तभी वहां खड़े हनुमान जी यह सब कुछ देख रहे थे | हनुमान जी को आश्चर्य हुआ और उन्होंने माता सीता से पूछ ही लिया | की हे माता आप अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगा रही हो | तब माता सीता ने बड़ा ही सुंदर उत्तर दिया |



उन्होंने कहा कि यह मेरे स्वामी प्रभु श्रीराम और मेरे बीच के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है और उनको दीर्घायु बनाता है | यह सब सुन हनुमान जी को लगा कि अगर माता सीता के केवल चुटकी भर सिंदूर लगाने से प्रभु श्रीराम दीर्घायु हो सकते हैं तो यदि मैं अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा दूं तो प्रभु श्रीराम अमर हो सकते हैं | और तभी से हनुमान जी को भी सिंदूर लगाया जाने लगा और औरतों की मांग में भी सिंदूर लगाया जाने लगा | क्योंकि माता सीता के द्वारा कहे गए वचन अर्थात शब्द गलत नहीं हो सकते यही मान सभी ने इस प्रथा को शुरू कर दिया |

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो और आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए ऊपर फॉलो का बटन दबाएँ।इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सकें।अगर मुझे समय मिला तो मैं आपके कॉमेंट्स का रिप्लाई ज़रूर करूँगा।आर्टिकल पड़ने का धन्यवाद।

No comments